ओंटेरियो विधानसभा को मिली पहली महिला सार्जन्ट 

टोरंटो। पूर्व पुलिस अधिकारी जैकी गॉरडन को ओंटेरियो विधानसभा का नया सार्जन्ट नियुक्त किया गया, सूत्रों के अनुसार जॉरडन देश की पहली महिला सैनिक अधिकारी होगी जिन्हें यह कार्य सौंपा गया हैं। 34 वर्षीय गॉरडन पहले हॉलटन प्रांतीय पुलिस सेवा में कार्यरत थी, वहां उन्हें इन्सपेक्टर रैंक में अंतिम 12 में रखा गया था, इससे पूर्व उन्होंने अपने एक वक्तव्य में कहा था कि किसी भी संस्था में सभी कर्मचारियों को कोई न कोई स्थान अवश्य मिलता हैं। लेकिन उन्होंने अपने कार्यों की शैली और उनकी यादों के बारे में और अधिक बात नहीं की। गौरतलब हैं कि गॉरडन ओंटेरियो की पहली विधानसभा सुरक्षा की वरिष्ठ अधिकारी बनी हैं, जिसके कारण महिलाओं की स्थिति और अधिक मजबूत होगी और सुरक्षा कार्यों में भी उनकी श्रेष्ठता समझी जाएगी।  गॉरडन ने अपनी नियुक्ति के पश्चात कहा कि मेरा काम टीम के साथ मिलकर कार्य करना हैं, और हम सब मिलकर कार्यशैली की एक नई मिसाल पेश करेंगे जिसे सभी देखते रह जाएंगे, हम हमेशा सुरक्षा को तवज्जो देंगे जिससे इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। पहले दिन मैं किसी ट्रीप पर नहीं जाऊंगी, परन्तु अपने कार्यों की योजना अवश्य बनाऐंगे, जिससे सुनियोजित कार्य शीघ्रता के साथ हो जाएं। गॉरडन की नियुक्ति डेनीस क्लार्क के स्थान पर की गई, जो कि 19 वर्ष के सेवाकाल के पश्चात अब सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका कार्यकाल 21 फरवरी से प्रारंभ होगा जब नेतागण अपने शीत अवकाश से कार्यों पर वापस लौंटेंगे।
You might also like

Comments are closed.