ओटेरियो पीसी-लिबरर्ल्स में कांटे की टक्कर : सर्वे

ओटेरियो : नए सर्वे के अनुसार पात की राजधानी मे ओंटेरियो लिबरलस और ओंटेरियो पीसी पार्टियों के मध्य कांटे की टक्कर चल रही है फॉर्म रिसर्च पॉल के अनुसार 1090 टोरंटो मतदाताओं के मध्य दो पार्टियों के मध्य करवाएं गए सर्वे के अनुसार 35 पतिशत लोगो का समथन पीसी पाटी के साथ है जबकि 34 पतिशत लोगो का मानना है कि वे लिबरलस पार्टी को अधिक पसंद करते है। जबकि 22 प्रतिशत लोगों का सर्वे का कहना है कि उनकी पहली पसंद एनडीपी है और केवल सात प्रतिशत लोग ग्रीन पार्टी के समर्थन मे उतरे, प्रमख दो पार्टियों के मध्य कांटे की टक्कर मे रोचक मुकाबले की आशा जताई जा रही है, मजेदार बात यह है कि प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी के समथर्को मे अधिकत उच्च वर्ग के लोग शामिल है जबकि लिबरलस को पसंद करने वालो मे 18 से 34 वर्ष के युवा वर्ग है जिनकी आय 40,000 डॉलर प्रति वर्ष से भी कम है। कैथलीन वीन द्वारा लिबरल के बराबरी के मुकाबले पर आशा जताई गई कि शीघ्र ही उनकी पार्टी कंजरवेटिव से आगे निकलेगी, न्यू ॉम द्वारा किया यह सवे 31 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य किया गया है, जिसमे 3 प्रतिशत की कमी या बढ़ोतरी हो सकती है, जिसे विशेषज्ञो द्वारा 20 मे से 19 अक गए है
You might also like

Comments are closed.