क्यूबेक पीड़ितों की याद में ब्रैम्पटन इंटरफेथ कार्यक्रम का आयोजन 

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन सिटी हॉल के प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने क्यूबेक आतंकी हमले में मारे गए छ: निर्दोष लोगों की याद में शोक व्यक्त किया, प्रांतीय काउन्सिलर गीएल माइल्स ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी कैनेडियन एकमत हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के क्यों न हो। हिंसा व अराजकता का कैनेडा में कोई स्थान नहीं, इस प्रकार की अमानवीय घटना को कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा, 300 से अधिक लोगों की उपस्थिति के साथ यह कार्यक्रम गत 4 फरवरी को आयोजित किया गया। माइल्स ने आगे कहा कि ब्रैम्पटन में इस्लाम के विरुद्ध या किसी भी धर्म व प्रजाति के खिलाफ कोई स्थान नहीं हैं। हमारा देश बहुत मजबूत हैं और इस प्रकार की घटनाओं से कभी भी घबराएंगा नहीं। मेयर लिंडा जैफरी इस कार्यक्रम में नहीं आ सकी क्योंकि वह शहर के बाहर गई हुई थी, ईमाम इमरान एली ने कहा कि इस प्रकार की एकता ही सच्ची देशभक्ति होगी जब हम किसी भी आतंक का मुकाबला डटकर कर सकेंगे। उत्तरी ब्रैम्पटन की सांसद रुबी सहोता ने कहा कि हम समय आ गया हैं कि आतंक के विरुद्ध मिलकर खड़े हो, और साथ लड़े, तभी इसका मुकाबला कर सकेंगे, सभी कैनेडियनस को बोल्डर होना होगा, एमपीपी हरीन्द्र मालही ने कहा कि हमें केवल बात करने से कुछ नहीं होगा इसके लिए आगे बढ़कर कुछ करना होगा।

You might also like

Comments are closed.