क्रॉम्बी उतरी खालिद के समर्थन में 

मिसिसॉगा। कैनेडा में बढ़ते जातिवाद को रोकने लिए मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रॉम्बी मिसिसॉगा-ईरीन मिल्स सांसद ईकरा खालिद के समर्थन में उतरी। क्रॉम्बी ने कहा कि देश में इस प्रकार की असहिष्णुता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी धर्म सम्मान जनक हैं, धार्मिक भेदभाव और इस्लामोभोबिया का इस देश में कोई स्थान नहीं हैं। कैनेडा के किसी भी घर में भी इस प्रकार की कोई बात नहीं की जाती और न ही यहां के लोगों में इस प्रकार का कोई भेदभाव हैं। इन संदेशों में मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणियों की बात कहीं गई हैं, जिसे हाऊस में कहा गया कि कैनेडा में इस प्रकार की आलोचना से लोगों में डर और घृणा का माहौल बढ़ेगा, हमारे द्वारा किसी भी धर्म को छोटा या बड़ा नहीं माना जाता सब समान हैं और सभी को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। इस प्रकार की धार्मिक भेदभाव से कैनेडा में और अधिक अशांति फैलेगी, जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैनेडियन मुस्लिमस के राष्ट्रीय परिषद् की प्रवक्ता एमीरा एल्गावाबे ने कहा कि इस्लामोफोबिया पर चर्चा अभी तक अस्पष्ट हैं इसमें यह कभी नहीं कहा गया कि धार्मिक भेदभाव फैलाया जाएं, इसकी चर्चा का विषय मस्जिद में छ: लोगों को मौत के घाट उतार देना नहीं होना चाहिए और न ही इसका विषय कैनेडा में बढ़ती हिंसा का कारण यह होना चाहिए। इसका कारण मानसिक हो सकता हैं न कि किसी धर्म विशेष से जुड़ा हुआ हो। क्रॉम्बी ने माना कि एक दूसरे को धर्म के नाम पर मारना सबसे बुरी बात हैं, ऐसा करने वाले बीमार हैं और उन्हें परामर्श की आवश्यकता हैं, कैनेडियनस की एकता के आगे यह कतई भी नहीं टिक सकता। क्रॉम्बी ने माना कि सभी कैनेडियनस अपने परिजनों की संख्या बिना किसी रोक टोक के बढ़ा सकते हैं, वे यहां बिना किसी डर के शिक्षा, व्यापार और शांति के साथ अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा कर सकते हैं। ऐसा करके वे एक जिम्मेदार नागरिक भी बन सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.