जातीय प्रमाण मांगने वाले ट्रस्टी से इस्तीफा नहीं मांगेगी वीन

टोरंटो। यॉर्क रिजन डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के जातिय प्रणाली के अंतर्गत एक अभिभावक से सार्वजनिक रुप से जातीय प्रमाण मांगने वाले  स्कूल बोर्ड ट्रस्टी से इस्तीफा की मांग को प्रिमीयर कैथलीन वीन द्वारा नकार दिया गया। नैन्सी एलगी ने माना कि नवम्बर 2016 में उन्होंने एक बोर्ड मीटिंग के दौरान एक अश्वेत अभिभावक जोड़े से जातीय टिप्पणी करते हुए प्रमाण मांगा था, जिसके लिए वह बहुत अधिक शर्मिन्दा हैं। जिस मुद्दे के पश्चात उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई। इस घटना को लेकर विपक्षी नेता पैट्रीक ब्राउन ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं और जिसके लिए ओंटेरियो शिक्षा मंत्री मिटजी हंटर ने भी एलगी के इस्तीफे पर विचार करने की मांग उठाई थी। प्रिमीयर वीन के अनुसार पूरी घटना की जांच के पश्चात उन्होंने यही निर्णय उचित समझा कि समय की मांग देखते हुए नैन्सी द्वारा यह कदम उठाया गया था और इसके लिए उनसे इस्तीफे की मांग करना गलत होगा। उन्हें अपनी गलती पर पछतावा भी हैं, जिसके मद्देनजर इसे खारित करना ही उचित होगा।
You might also like

Comments are closed.