टोरंटो को नए लेनवे घरों की अनुमति मिल सकती हैं

news-14टोरंटो। सिटी के दो काउन्सिलरों का मानना हैं कि टोरंटो द्वारा जमा किए नए लेनवे सूट्स की अनुमति उसे शीघ्र ही मिल सकती हैं। जिसके अंतर्गत लोगों को नई योजना के अंतर्गत रेन्टल यूनिटस अधिक अफॉर्डेबल रुप से मिलेगा और शीघ्र ही वह नकदी देकर उसके स्वामी भी बन सकते हैं। बीचास-ईस्ट यॉर्क के काउन्सिलर मैरी-मारग्रेट मक्माहोन और डेवेनपॉर्ट काउन्सिलर एना बेलाओ ने गत मंगलवार को यह घोषणा कि सिटी हॉल में लेनवे की नई योजना के बारे में सोचा जा रहा हैं। बलाओं ने बताया कि बहुत से लोग पुराने कोचों में रहते हैं जबकि कुछ लो ग्रेनी सूटस में रहते हैं इससे अच्छा वे अब उसी कीमत पर एक किराये के अपार्टमेंट में रह सकते हैं। गत मंगलवार को एक गैर-लाभार्थी एवरग्रीन द्वारा इसके लिए प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया, जिसमें कई लेनवे के विकास की योजना बनाई गई। इसमें सिटी के अंतर्गत परामर्श द्वारा और लेनवे एडवोकेसी ग्रुप लेनस्केप साझेदारी में काम करेंगे, इसके साथ साथ सिटी काउन्सिलरस मैरी – मार्गरेट मक्माहोन और अना बेेलाओ साथ में काम करेंगे। हाऊसींग एडवोकेटस का दावा परिजन बढ़ा सकते हैं रेन्टल स्टॉक, पुराने मार्गों को सुंदर बनाया जाएगा और संपत्ति मालिकों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बढ़ेगा। बेलाओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी कई लोग ये कहते हैं घर खरीदना उनके लिए असंभव हैं या किराये पर घर लेना भी अब उनके सामर्थ्य के बाहर होता जा रहा हैं क्योंकि दिन प्रतिदिन किराया बढ़ता ही जा रहा हैं। ”लेनवे सूटस द्वारा हम ऐसे लोगों की मदद कर सकते है, लेकिन इस योजना में एक ही समस्या हैं कि इसे अभी टोरंटो जोन में लागू नहीं किया गया हैं। जोनींग प्रबंधक क्लॉस लेहमन ने बताया कि यह करना अभी कठिन होगा क्योंकि लेनवे होमस बनाने अभी महंगे होंगे। हमें इसके सभी पहलुओं पर गौर करना होगा। एवरग्रीन परियोजना की प्रबंधक जॉ फ्लैट ने कहा कि हम बदलाव की ओर जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि लेनवे सूटस जैसी परियोजना शहर में आरंभ हो जिससे प्रत्येक व्यक्ति का अपना घर हो या अपने मन के अनुसार रहने का एक सुनिश्चित स्थान हो। उन्होंने कहा कि हमारे विचार से टोरंटो वासियों से इस बारे में चर्चा करनी चाहिए, हम जानते हैं कि इस बारे में हमें अच्छी प्रतिक्रिया ही मिलेगी। इन रेन्टल अपार्टमेंट का किराया टोरंटो में रिक्तता दर का 1.6 प्रतिशत ही होगा, जोकि आमतौर पर 3 प्रतिशत माना जाता हैं। इस योजना का विस्तृत ब्यौरा देने के लिए 5 दिसम्बर को आयोजित एक सभा को बैलाओ और मक्माहोन द्वारा संबोधित किया जाएगा।

लेनवे हाऊसींग में तीव्रता लाने के लिए अभियान जारी

हाऊसींग एडवोकेटस का दावा सूटस बढ़ा सकते हैं रेन्टल स्टॉक और संपत्ति मालिकों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बढ़ेगा
टोरंटो। जब इस समय टोरंटो के बढ़ते हुए हाऊसींग योजनाएं मुश्किल से गुजर रही हैं, तब एडवोकेटस, डेवलपरस और राजनैतिकों के गठबंधन से इसका उपाय निकाला जा सकेगा। गत मंगलवार को एक गैर-लाभार्थी एवरग्रीन द्वारा इसके लिए प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया, जिसमें कई लेनवे के विकास की योजना बनाई गई।  इसमें सिटी के अंतर्गत परामर्श द्वारा और लेनवे एडवोकेसी ग्रुप लेनस्केप साझेदारी में काम करेंगे, इसके साथ साथ सिटी काउन्सिलरस मैरी – मार्गरेट मक्माहोन और अना बेेलाओ साथ में काम करेंगे। हाऊसींग एडवोकेटस का दावा परिजन बढ़ा सकते हैं रेन्टल स्टॉक, पुराने मार्गों को सुंदर बनाया जाएगा और संपत्ति मालिकों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बढ़ेगा। बेलाओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी कई लोग ये कहते हैं घर खरीदना उनके लिए असंभव हैं या किराये पर घर लेना भी अब उनके सामर्थ्य के बाहर होता जा रहा हैं क्योंकि दिन प्रतिदिन किराया बढ़ता ही जा रहा हैं। ”लेनवे सूटस द्वारा हम ऐसे लोगों की मदद कर सकते है, लेकिन इस योजना में एक ही समस्या हैं कि इसे अभी टोरंटो जोन में लागू नहीं किया गया हैं। जोनींग प्रबंधक क्लॉस लेहमन ने बताया कि यह करना अभी कठिन होगा क्योंकि लेनवे होमस बनाने अभी महंगे होंगे। हमें इसके सभी पहलुओं पर गौर करना होगा। एवरग्रीन परियोजना की प्रबंधक जॉ फ्लैट ने कहा कि हम बदलाव की ओर जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि लेनवे सूटस जैसी परियोजना शहर में आरंभ हो जिससे प्रत्येक व्यक्ति का अपना घर हो या अपने मन के अनुसार रहने का एक सुनिश्चित स्थान हो।

 

You might also like

Comments are closed.