टोरंटो स्कूल ने कक्षाओं में सैलफोन्स पर लगाया प्रतिबंद्ध 

अर्ल ग्रे सीनियर पब्लिक स्कूल ने अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए कहा कि कक्षा 7 व 8 के छात्रों को कक्षाओं में सैलफोनस नहीं ले जाने दिया जाएगा, जिससे पढ़ाई के दौरान कम रुकावट हो।

टोरंटो। अर्ल ग्रे सीनियर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बताया कि इस हफ्ते से स्कूल नियमों में बदलाव के कारण उन्हें अपने सैलफोनस अपने स्कूल के लॉकरस में ही रखने होंगे, जिससे कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न आ सके। स्कूल ने यह प्रतिबंद्ध छात्रों पर ही नहीं बल्कि स्कूल स्टाफ और अभिभावकों पर भी लगा दिया हैं, यह जानकारी विद्यालय के प्रिंसीपल बील वेटजॉलस ने दी, कक्षा 7 और 8 के छात्रों को लंच के समय में सैलफोनस का प्रयोग मान्य होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस नियम के अंतर्गत अब स्कूल के परिसर में न तो कोई सोशल मीडिया से संपर्क साधेगा और न ही किसी प्रकार का कोई लेखन कार्य करेगा, केवल अपनी पढ़ाई से संबंधित ही कार्य सैलफोनस पर कर सकेंगे, बर्ड ने आगे कहा कि अभी इस नियम को पूर्ण रुप से जारी नहीं किया गया हैं, परन्तु इसका प्रारंभ कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि टीडीएसबी द्वारा 2007 में सैल फोन पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया था, परन्तु इसे 2011 में भारी आवश्यकता बताते हुए हटा दिया गया था। परन्तु वर्तमान समय की मांग देखते हुए इसे पुन: प्रतिबंद्धित करना आवश्यक हो रहा हैं, बढ़ते सोशल मीडिया प्रभाव को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक हैं। रॉबर्टस ने बताया कि इन फोनस के कारण ही कुछ विद्यार्थी गलत संगतों में फंस गए हैं, जिसके पुख्ता प्रमाण मिलने पर इस पर प्रतिबंद्ध आवश्यक हो गया हैं, स्कूल में वे और छात्रों के साथ मिलकर इन गलत कार्यों में और अधिक संलिप्त हो जाते हैं।
You might also like

Comments are closed.