टोरी ने ट्रुडो के लिए मांगा समर्थन 

औटवा। अच्छे भविष्य के लिए, सुचारु वर्तमान हेतु संघीय कंसरवेटिवस पार्टी ने आगामी रविवार को होने वाली ट्रम्प और ट्रुडो की वार्ता के अच्छे परिणाम आने की बात कही है। औलीव शाखा मे पार्टी राजनीति मे उपयोगी कटाव और विश्वास की बात उठाई जिसका असर वार्ता पर पड़ेगा। जानकारों के अनुसार यह वार्ता सफल होने का इसलिए भी इंतजार किया जा रहा है क्योकि इससे राष्ट्र हित भी जुड़ा हुआ है, पूव पोगरेसिव कजरवेटिव पधानमत्री बरेन मलरॉनी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री और अप्रख्यात राष्ट्रपति की वार्ता सफल होने से ही दोनो देशो के संबंधो का भविष्य तय हो सकेगा, हमे आगे बढ़ना होगा, जिसके लिए दोनो देशो के प्रतिनिधियों को कुछ समझौते अवश्य स्वीकारने होगें तभी यह वार्ता और सदृढ हो पाएगीं। ट्रुडो सरकार के वरिष्ठ जानकारों का मानना हैं कि विश्व के पटल में डोनाल्ड ट्रम्प के नए युग का आरंभ हो चुका हैं, और कैनेडा को भी विश्व के सबसे ताकतवर देश के साथ मिलकर काम करने के लिए अपनी शक्तियों में भी बदलाव करना होगा जिससे उसकी दक्षता और अधिक प्रभावी हो सके। मक्कीनसे एंड कं. के परामर्श निदेशक व वैश्विक प्रबंधक डॉमीनिक बारटन का कहना हैं कि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हुई कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की नई नीति क्या होगी, परन्तु कैनेडा को इसके लिए पूर्व से ही तैयारी आंरभ कर देनी चाहिए जिससे उद्योगों व करों के बदलाव के लिए वह तैयार रहें और किसी भी बदलाव को कैनेडा दक्षता के साथ सहन कर सकें।
गौरतलब हैं कि दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष नवम्बर में भी टेलिफोन से वार्ता की, और भविष्य की नीतियों पर गहन चर्चा भी की, जिसके परिणामस्वरुप आज कैनेडा-अमेरिका के रिश्तों में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्धता नहीं दिख रहीं। ट्रम्प के प्रवक्ता सीन स्पाईसर ने बताया कि आगामी दिनों में दोनों देशों के प्रमुखों द्वारा अवश्य ही एक प्रगतिशील वार्ता होगीं जिसका लाभ दोनों देशों को मिलेगा और इसके साथ ही व्यापार व संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। ट्रुडो ने अपनी प्रैस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि वैश्विक नीतियों को देखते हुए अवसरों और चुनौतियों को पार करने के लिए इस प्रकार का बदलाव आवश्यक था, इसी कारण से हमने स्टीफन डायन के स्थान पर फ्रीलैंड को नियुक्त किया। उन्होंने यह भी माना कि कैनेडा के अधिकतर बड़े शहरों में अमेरिकी उत्पादों की भरमार हैं, इन वस्तुओं का बहुत अधिक मात्रा में कैनेडियनस द्वारा प्रयोग किया जाता हैं। इसी रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए यह वार्ता और अधिक आवश्यक व महत्वपूर्ण हो गई हैं।
You might also like

Comments are closed.