ट्रंप हार रहे हैं, इस लिए बहाना बना रहे हैं: टिम कैने

2016_10

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीनेटर टिम कैने ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में गड़बड़ी का बहाना बस इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह आम चुनाव हार जायेंगे। कैने (58) ने उत्तरी कैरोलिना में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप देशभर में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके विरूद्ध पूरी साजिश की गयी है, कि ‘मेरे विरूद्ध साजिश की गयी है’। उन्हें पता है कि वह हार रहे हैं और वह बहानेबाजी की कोशिश कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी गलती नहीं हो सकती यदि वह चुनाव हार जाते हैं । वह यह कबूल नहीं कर पायेंगे कि उन्होंने ऐसा विभाजनकारी अभियान चलाया जो अमेरिकी मूल्यों से दूर है। ऐसे में किसी अन्य की गलती ढूढा जाना है। अतएव वह बार बार कह रहे हैं ‘चुनाव में गड़बड़ी’। और जब उन्हें चुनौती दी गयी। ‘क्या आप इस चुनाव के नतीजे स्वीकार करेंगे। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। वह इसे नहीं स्वीकारेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी अमेरिकी लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर सौभाग्यशाली है। कैने ने कहा कि ट्रंप चुनाव जीतें या हारें लेकिन उन्हें चुनाव के नतीजे को स्वीकार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने गुरुवार रात एक अन्य घटिया बात कर दी कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की निंदा करने की अनिच्छा प्रकट की जो अमेरिकी चुनाव में अस्थिरता और उसे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.