ट्रम्प के मूल्यों पर चलने के लिए कैनेडा बाध्य नहीं हैं : हाजडु

कालग्रे। केंद्रीय श्रम मंत्री पेटी हाजडु ने माना कि नई अमेरिका सरकार के साथ मधुर संबंध बनाने के लिए यह आवश्यक नहीं कि उनकी सभी नीतियों को अपनाया जाएं जैसा कि ट्रम्प युग के आरंभ होने से हुआ हैं। कालग्रे में आयोजित दो दिवसीय रीट्रीट में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की गहन चर्चा के पश्चात यह पाया गया कि सभी मंत्रियों ने यहीं सहमति दी की राष्ट्र हित सर्वोपरि रखना हैं और इसके लिए किसी भी कीमत में अपने नैतिक मूल्यों के साथ कोई समझौता नहीं करना। अधिवेशन में यह भी कहा गया कि ट्रम्प प्रशासन के अप्रत्याशित कार्यों को कतई भी स्वीकारा नहीं जाएगा। फ्रीलैंड ने भी अपने संबोधन में कहा कि उत्तरी अमेरिका मुक्त उद्योग अनुबंध पर पुन: काम करने के लिए कैनेडा को डरने की कोई आवश्यकता नहीं वह अपने नियमों के अनुसार इसमें अन्य देशों के साथ अनुबंधित योजना बना सकता हैं। इससे कैनेडा के व्यापार को बहुत अधिक लाभ मिलने के आसार स्पष्ट दिखाई देते हैं। हाजडु ने कहा कि हमें ज्ञात हैं कि प्रत्येक देश के अपने नैतिक मूल्य होते हैं और अपनी जिम्मेदारियां होती हैं, जिसे सभी को पूरी निष्ठा से पूर्ण करना होता हैं। इसी निडरता के साथ कैनेडियनस भी अपने नियमों पर चलने के लिए तैयार हैं, इसी श्रेणी में जब ट्रम्प के विरोध में अनेक देशों में महिलाओं ने विरोध किया तो कैनेडा के शहरों में भी इसी प्रकार के आयोजन किए गए। यह विरोध प्रदर्शन इस बात के सबूत थे कि कैनेडियनस किसी भी प्रमुख सत्ता बदलाव से भयभीत नहीं हुए। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी इसे सही ठहराते हुए अपने ट्विटर पर संदेश लिखा कि मैं उन सभी महिलाओं व पुरुषों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस लिंग समानता के मसले को लेकर प्रदर्शन किया, और वे सभी महिलाओं के अधिकारों के लिए एकमत हुए।
You might also like

Comments are closed.