नववर्ष की मध्यरात्रि पर पैदा हुआ जीटीए का पहला बच्चा

मिसिसॉगा। नववर्ष की मध्य रात्रि पर क्वीनसवे के मिसिसॉगा अस्पताल में वर्ष के पहले शिशु ने जन्म लिया, यह शिशु लड़का हुआ, जिसका नाम अलान वेंग रखा गया, सूत्रों के अनुसार इसका वजन सात पाउन्ड 11 औन्स हैं, जो नववर्ष की मध्यरात्रि अर्थात् 12:00 बजे हुआ, बताया जा रहा हैं कि मां लॉन्गज्यु वैंग और उसका नवजात बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। इसी श्रेणी में नववर्ष के आगमन के पश्चात यानि केवल 1 सेकन्ड पश्चात मार्कहम स्टुफवीले अस्पताल में एक और बच्चे ने इस दुनिया में कदम रखा आश्चर्य की बात यह हैं कि उसका जन्म समय भी मध्यरात्रि 12:00:01 बताया जा रहा हैं। लेकिन अभी तक किसी ने उसके जन्म के लिए कोई दावा नहीं किया हैं, जो अक्सर मध्यरात्रि के जन्म रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए किया जाता हैं। गौरतलब हैं कि 2016 के आगमन पर भी देश का पहला शिशु मार्कहम – स्टुफवीले में पैदा हुई नन्हीं लड़की थी, जिसके अभिभावकों का नाम क्रमश: एशले और रयान लाशवीक था, जिन्होंने अपनी बच्ची का नाम एवीरी लासवीक रखा, जिसका जन्म नववर्ष के आगमन के केवल तीन सेकन्ड पश्चात ही हुआ था।
You might also like

Comments are closed.