प्राईड टोरंटो एजीएम में पुलिस के साथ चलने पर लगा प्रतिबंद्ध

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार भविष्य में निकलने वाली किसी भी प्राईड परेड में अब पुलिस मार्च पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया हैं, यह निर्णय मतदान द्वारा सबकी सहमति के पश्चात लिया गया। इसके लिए आयोजित प्राईड टोरंटो वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में यह निर्णय लिया गया। इसके अनुसार भविष्य में होने वाली किसी भी परेड में पुलिस अब अपने दखलअंदाजी नहीं कर पाईगी। यह निर्णय ब्लैक लाईवस मैटर के पश्चात लिया गया। सभा के पश्चात रैवयनवींगज ने कहा कि यह समय की मांग और इस परेड की स्वतंत्रता को मद्देनजर रखते हुए किया निर्णय हैं, प्राईड टोरंटो पुलिस के विरुद्ध अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही थी, हमें इस बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन अभी भी प्राईड टोरंटो के कुछ सदस्य इस निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। आउटगोईंग बोर्ड के सदस्य एरॉन ग्लेनविलयमस के अनुसार इस निर्णय पर सदैव विचार विमर्श होते रहे और हमने सदैव यहीं चाहा कि टोरंटो प्राईड परेड कानून के मुताबिक ही आयोजित हो इसमें किसी भी कार्य को प्रतिबंद्धित नहीं किया जाएं। पुलिस कर्मियों का प्रतिबंद्ध केवल परेड की मस्ती बरकरार रखने के उद्देश्य भर के लिए किया गया हैं, इसकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, केवल उनकी उपस्थिति उस समय के लिए उचित नहीं हैं, यह देखा गया हैं।
You might also like

Comments are closed.