भंसाली से मारपीट, पद्मावती की शूंटिंग रुकी

फ़िल्म पद्मावती की शूंटिंग के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट होने से फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग रोक दी गई है। खबरों के अनुसार पुलिस के मुताबिक उन पर हमला करने वालों का आरोप है कि रानी पद्मावती को फ़िल्म में ग़लत तरीके से दिखाया गया है। फिल्‍म रानी पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली। पद्मावती के सैट पर आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ता। पद्मावती के सैट पर तोड़फोड़ मचाते करणी सेना के कार्यकर्ता। बताया जा रहा है कि जयपुर के नाहरगढ़ के किले में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां आ कर तोड़फ़ोड़ की। भंसाली से नाराज़ लोगों ने उनके साथ हाथापाई की, उनके बाल भी खींचे। जयगढ़ किले में आज शुक्रवार को पद्मावती की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सैट पर खूब तोड़-फोड़ भी की और भंसाली के साथ मारपीट भी की। इस दौरान फोर्ट के अंदर शूटिंग के जितने भी इंस्ट्रूमेंट्स थे, उन्हें भी तोड़ा गया। जिसके बाद भंसाली ने शूटिंग रोक दी। करणी सेना के पदाधिकारी विक्रम सिंह ने कहा, पद्मावती फिल्म के निर्माता इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखा रहे है। वो इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और और ऐसा हम होने नहीं देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भंसाली के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों की तरफ फायर भी किया। हालांकि पुलिस ने विवाद होने की पुष्टि तो की है लेकिन फायर होने की पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली ने दो दिन पहले ही सैट की सुरक्षा बढ़ाई थी ताकि फिल्म की स्टार कास्ट में से किसी का लुक लीक ना हो। भंसाली ने जब से पद्मावती बनाने की घोषणा की है, तभी से फिल्म सुर्खियों में बनी है। फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। यह फ़िल्म रानी पद्मावती के ऐतिहासिक किरदार पर आधारित है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भंसाली में अपनी फ़िल्म में राजपूत रानी और मुग़ल राजा अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम संबंध दिखाया है जो ग़लत है। उनकी मांग है कि भंसाली अपनी फ़िल्म से इन दृश्यों को मिटाएं। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं। लोगों का मानना है कि चित्तौड़गढ़ की रानी की सुंदरता पर मुग्ध अलाउद्दीन ने किले पर हमला कर दिया था और उनसे बचने के लिए रानी पद्मावती और किले की कई और महिलाओं ने जौहर कर (ख़ुद को जलाकर) ख़ुदकुशी कर ली थी।

You might also like

Comments are closed.