मॉन्ट्रीयल मस्जिदों ने जागरुकता बढ़ाने के लिए खोले दरवाजे

मॉन्ट्रीयल। क्यूबेक सिटी की मस्जिद मे हुई आतकी घटना के लगभग दो हफ्ते बाद पूरे मॉन्ट्रीयल की मस्जिदों ने अपने दरवाजे खोल दिए है, जिससे अन्य लोगो को इस घटना से उत्पन्न काल्पनिक बातो से छुटकारा दिलाया जा सके। मॉन्ट्रीयल के मस्लिम काउन्सिल के अध्यक्ष सलाम इलयमोवी ने अनुसार क्यूबेक सिटी हमला एक इशारा है अपने देश की सुरक्षा नागिरकों की सुरक्षा सबसे अग्रणी होना चाहिए, जिसमे कही हम पिछड़ रहे है, ग्लोबल वार्मिंग के कारण धीरे-धीरे दुनिया सिमटती जा रही है, परन्तु हम इस विषयों पर केवल बातचीत कर रहे है, ऐसा हमे बद करना होगा अब समय देश की सुरक्षा का है। जिसने इस हमले के कारण सवालिया निशान उठा दिए है, जिसपर कार्यवाही होना अनिवार्य है। उन्होने आगे कहा कि हमे इस प्रकार के घिसे-पीटे रीति रिवाजों को खत्म करना होगा, जिससे दुनिया को एक नई राह मिले और इस प्रकार की बुराइयों का खातमा हो सके।   गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आतंक के विरुद्ध एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित रैली में क्यूबेक के सभी आयु के लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने प्रदर्शन में दिखाया कि कैनेडा आतंक के खिलाफ एकमत हैं, और कभी भी इसके आगे नहीं झुकेंगा इस मार्च में बड़े ही नहीं बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई, जिससे पूरी दुनिया को पता चले कि कैनेडा के सभी वर्ग के लोग इसके खिलाफ हैं। कैनेडा की क्यूबेक सिटी में बर्फबारी और जमा देने वाली सर्दी की परवाह किए बिना सैकड़ों लोगों ने पिछले हफ्ते एक स्थानीय मस्जिद में नमाज के दौरान गोलीबारी में मारे गए छह लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए मार्च निकाला। मार्च में कई मुस्लिम और गैर मुस्लिम शामिल थे। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर, इस्लाम से खौफ को ना, अमन को हां।, अपने दिल के दरवाजे खोलो और आतंकवाद को ना जैसे संदेश लिखे हुए थे। गत रविवार को हुआ यह मार्च लवल विश्वविद्यालय से शुरू हुआ था जो मस्जिद से ज्यादा दूर नहीं है और फ्रैंच भाषी प्रांत में नेशनल असेम्बली तक गया। गोलीबारी की घटना में मरने वालों में अल्जीरिया मूल के दो लोग, ट्यूनिशिया मूल का एक व्यक्ति, मोरक्को मूल का एक और गिनी मूल के दो व्यक्ति शामिल थे। इन सभी के पास कैनेडाई नागरिकता थी। क्यूबेक के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष मोहम्मद यांगी ने कहा कि इस मार्च के जरिए क्यूबेक की एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।
You might also like

Comments are closed.