सोही ने सार्वजनिक निर्माण में निजी निवेश पर अपनी असहजता जताई

news-20औटवा। ट्रुडो सरकार द्वारा आरंभ करने वाली योजना के अंतर्गत निजी निवेश का सार्वजनिक निर्माण में भागीदारी पर निर्माण मंत्री अमरजीत सोही ने अपनी दुविधा जताई हैं। उन्हें डर इस बात का हैं चीन जैसे देश निर्माण योजनाओं पर अपना नियंत्रण नहीं छोड़ेगे जिससे निजी निवेशक लाभ न मिलने के कारण कहीं ओर निवेश करने पर कतराएंगे। गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने माना कि विदेशी निवेश के लिए कैनेडा का एक ग्लोबल केंद्र बनाया जाएगा जिसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली निवेशक संस्थाएं अपना ट्रीलीयन ऑफ डॉलर निवेश कर सकेगी। ट्रुडो ने विश्वास के साथ यह आशा जताई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो दर्जन से भी अधिक संस्थाओं को इसके साथ जोड़ा जाएगा। जिसमें केंद्रीय बैंक, मुख्य वैल्थ फंडस, इन्शयॉररस और पेंशन फंडस जिसकी मिश्रित संपति चैकाने वाली राशि होगी जोकि 21 ट्रीलीयन (सीडीएन) हैं, कैनेडा ऐसे प्रस्तावों को लाएगा जिसमें राजनैतिक पर्यावरण को भी सुरक्षित निवेश मिलेगा। ट्रुडो द्वारा आयोजित कैबीनेट बैठक में उनके साथ नौ अन्य कैबीनेट सदस्य भी उपस्थित रहे, जिसमें थे वित्तमंत्री बिल मॉरनीयू, निर्माण मंत्री अमरजीत सोही, परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू, और स्वास्थय मंत्री जाने फिलपॉट शामिल हुए। ट्रुडो ने स्वयं और चार मंत्रियों के साथ ऐसी योजना तैयार की जिसमें दर्जन भर कैनेडियन निवेशकों के सथ इन्शयॉरेंस कंपनियां और बड़ी पेंशन फंडस जैसे कैनेडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड आदि शामिल थे। कैनेडा के आर्थिक विकास को और अधिक सुचारु बनाने के लिए लिबरल सरकार दीर्घ कालीन योजनाओं को लाने में लगी हुई हैं जिसके द्वारा वे निर्माण परियोजनाओं में हस्तांतरित निजी क्षेत्र की पूंजी को समावेश कर सकते हैं। गत सोमवार को आगामी दो हफ्ते पश्चात होने वाले निवेशकों के सम्मेलन में होने वाली गतिविधियों से पूर्व आयोजित सभा में यह सब बातें हुई। इस सम्मेलन से पूर्व ही वित्तमंत्री द्वारा 35 बिलीयन डॉलर के निवेश की बात कहीं गई। जिसमें आशा जताई गई कि इसका एक एक डॉलर निजी निवेश में लगाया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किया गया परन्तु इसका पूरा प्रबंध ब्लैक रॉक द्वारा व्यवस्थित किया गया। जोकि दुनिया के सबसे बड़े संपत्ति प्रबंधकों में से एक हैं। माना जा रहा हैं कि जनवरी में देवॉस में आयोजित विश्व वित्तीय फॉरम पर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और ब्लैक रॉक के संस्थापक लॉरेन्स फ्रैंक भेंटवार्ता कर सकते हैं। आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस निवेशकों की सभा में ट्रम्प भी भाग ले सकते हैं। परन्तु वह इस सभा में केवल कुछ समय के लिए उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही हैं।

 

You might also like

Comments are closed.