हाईवे 407 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

News-2
ब्रैम्पटन। घटना गत दिनों की हैं जिसमें तीन लोगों की निर्मम मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार 1948 चेवरॉलेट में एक बस से टकराने पर भीषण आग लग गई। जिससे उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना दोपहल 3 बजे वैस्टबाउन्ड मिसिसॉगा रोड़ पर घटी, ओपीपी एसजीटी. विंस आईडेजेंगा ने कहा कि चैवी वेस्टबाउन्ड 407 की सीधी लेन पर चल रहा था, कि अचानक उसमें कुछ तकनीकी परेशानियां हुई, जिससे उसका ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और वह हाईवै की विपरीत दिशा में चलने लोगा जिसका परिणाम यह हुआ कि सामने से आती हुई एक बस से उसकी जोरदार टक्कर हुई और चेवरॉलेट में भयंकर आग लग गई। तकनीकी गड़बड़ियों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस इसके जांच में लगी हुई हैं ।
You might also like

Comments are closed.