संजय लीला भंसाली की पिटाई से पूरा बॉलीवुड आक्रोशित

फिल्मकार संजय लीला भंसाली पर राजपूत समुदाय के एक समूह की ओर से हमले का मामला बड़ा होता जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे बॉलीवुड ने एकजुट होकर हमले की निंदा की है। दिग्गज सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं वहीं राजस्थान के एक मंत्री ने लोगों के गुस्से को जायज बताया है। संजय लीला भंसाली पर हमले के बाद बॉलीवुड ने एकजुट होकर हमले की निंदा की इस घटना के बाद राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि ऐसे केस में गुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि निजी तौर पर लेकर कोई भी कार्रवाई करना ठीक नहीं है। उधर घटना से नाराज बॉलीवुड एकजुट हो गया है। बॉलीवुड के सदस्यों ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिल्मकार श्याम बेनेगल ने कहा है कि इस तरह की हिंसा भयभीत करने वाली है। इतिहास की घटनाओं के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन फिर भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वहां की टीम और फिल्म को नुकसान पहुंचाया है सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यह भी पढ़ें : भंसाली से मारपीट, पद्मावती की शूटिंग रुकी वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर राज्य क्या कर रही थी? क्रू-मेंबर्स को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। उन्होंन कहा कि फिल्म रिलीज से पहले किसी को भी स्टोरी के बारे में पता नहीं होता। सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास इस घटना को लेकर प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, ऋषी कपूर, फरहान अख्तर, उमंग कुमार, सुधीर मिश्रा, आलिया भट्ट, रितिक रोशन और सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया। करन जौहर ने टवीट किया, संजय लीला भंसाली के साथ आज जो कुछ हुआ उसे मैं भूल नहीं पा रहा। बेबस महसूस कर रहा हूं और गुस्से में हूं। यह हमारा भविष्य नहीं हो सकता। फिल्म निर्माता और उनकी अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किसी बात का हल नहीं है। कथित इतिहासकार और नैतिक पुलिस, यह घृणास्पद है। अनुराग कश्यप ने भी फिल्म जगत से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा, क्या एक बार फिर फिल्म जगत साथ आकर कदम उठा सकता है और इन बकवास करने वाले लोगों के दबाव में आने से इनकार कर सकता है। कश्यप ने कहा, करणी सेना को शर्म आनी चाहिए। आपके कारण मैं राजपूत होने पर शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। भंसाली के साथ बाजीराव मस्तानी में काम करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वे इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने लिखा है, संजय लीला भंसाली के साथ जो कुछ हुआ उससे मैं दुखी हूं। हमारे पूर्वजों ने हमें हिंसा नहीं सिखाई। इतिहास से खिलवाड़ कर रहे भंसाली भंसाली पर हमला करने वाले राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने अपने संगठन द्वारा पद्मावती के सेट पर हमला किए जाने का बचाव करते हुए कहा कि राजपूतों की जमीन पर और हमारी नाक के नीचे वे हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या संजय लीला भंसाली की हैसियत है जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की? काल्वी ने कहा कि इसी तरह की घटना जोधा अकबर के दौरान भी हुई थी। उन्होंने कहा कि जो बात इतिहास में नहीं है उसे फिल्म में नहीं दिखाना चाहिए। बता दें कि जयपुर में पद्मावती फिल्म के सेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए करणी सेना के लोगों ने वहां तोड़-फोड़ और टीम के साथ अभद्रता ही नहीं की, बल्कि भंसाली को भी थप्पड़ जड़ दिया।

You might also like

Comments are closed.