3 अन्य घायल, बेटन रॉउग में पुलिस को 37 वर्षीय एल्टन स्टेरींग की मौत का लगा सबसे झटका

News-2
टोरंटो। बेटन रॉउग में स्थित गैस स्टेशन के निकट हुए भीषण गोलीकांड में तीन प्रवर्तन अधिकारियों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन अधिकारी बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्तों में यह दूसरी सबसे बड़ी घटना हैं जब किसी अश्वेत ने पुलिस अधिकारियों पर हमला बोला। इस हत्याकांड के विरोध में पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
पूर्वी बेटन शैरीफ के कार्यालय के प्रवक्ता कैसी रेबॉर्न ने कहा कि इस गोलीकांड में एक अज्ञात हमलावर की भी मृत्यु हुई जिसे दो अधिकारियों को गोली मारी थी, शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं।
हैरानी की बात यह हैं कि पुलिस मुख्यालय से केवल 1 मील दूरी पर प्रात: 9 बजे यह घटना घटी, सबसे चिंता का विषय यह भी माना जा रहा हैं कि पुलिस व अश्वतों के मध्य दूरियां बढ़ती जा रही हैं, जिससे शहर का माहौल भयावह हो रहा हैं। उस दिन संदिग्धों और अधिकारियों के मध्य क्या हुआ किसी को अभी तक निश्चयपूर्ण कुछ नहीं पता?
घायलों को देखने के लिए गवर्नर जॉन बेल एडवर्डस अस्पताल पहुंचे। एडवर्ड ने कहा कि लुसेएयना राज्य में सभी साधन उपलब्ध करवाएं जाएंगे जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके। बेल्टन रॉउग पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीकांड गैस स्टेशन के निकट एक फिटनेस सेंटर में हुआ। स्लेन शूटर का शव भी फिटनेस सेंटर के बाहर मिला जिसके मृत शरीर को विशेष रॉबेट से जांचा गया हैं।
रविवार दोपहर को एयरलाईन हाईवै के दर्जनों कार डीलरशीपस और अनेकों रैस्टॉरेंटों को जांचा गया, जिससे कोई सुराग मिल सके, पुलिस द्वारा मौके से गुजर रहे प्रत्येक वाहन को भली प्रकार से जांचा गया जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का कोई सबूत मिल सके।
इस घटना का मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा हैं कि शायद यह हमला गैस स्टेशन को नुकसान पहुंचाने का भी हो सकता हैं, जिसे अधिकारियों द्वारा अपनी जान देकर बचाया गया हो? स्थानीय अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वह अन्य अधिकारियों के होश में आते ही उन्हें मौके पर हुए वास्तविक घटना का ब्यौरा अवश्य देगें।
You might also like

Comments are closed.