एक दिन में कोविड-19 के 351 नए मामले मिलने से राज्य में मचा हड़कंप

टोरंटो। ओंटेरियो में एक ही दिन में 351 मामलों की पुष्टि से पूरे राज्य में भय का माहौल व्याप्त हो गया हैं, सूत्रों की माने तो पिछले आंकड़ों की तुलना में यह संख्या सबसे अधिक मानी जा रही हैं, इससे पूर्व गत रविवार को प्राप्त संख्या 211 थी, नए मामलों के पश्चात केवल ओंटेरियो में ही कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या 1,706 तक पहुंच गई हैं। सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी बताया गया हैं कि इस संख्या में मरने वालों की संख्या और ठीक होने वालों की संख्या भी शामिल है। राज्य में और भी कई मामले जल्द ही सामने आने की उम्मीद जताई जा रही हैं, सरकारी जागरुकता के पश्चात भी आंकड़ों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय हैं, जिसके लिए अधिकारियों ने भी निराशा जताई हैं। सोमवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि राज्य के कई क्षेत्रों से लगातार लोगों के मरने की सूचना आ रही हैं, जिसे नियंत्रण करने का प्रयास जारी हैं। डॉ. बारबरा याफी ने बताया कि हालीबुरटन-नॉरफॉक, हुरॉन-पर्थ आदि से भी कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं। याफी ने आगे कहा कि अभी भी राज्य में 5650 मामले जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 7200 लोगो की जांच में उन्हें स्वस्थ्य घोषित किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 4000 टेस्टों का लक्ष्य रखा गया हैं, जिसे आने वाले समय में और अधिक बढ़ाने की भी संभावना हैं, सरकारी सहायता के पश्चात यह संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 19,000 टेस्ट की जाएंगी।
You might also like

Comments are closed.