T20 World Cup 2022: 6 देशों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनी ये ‘टीम’ चर्चा में

T20 World Cup 2022

T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में फिलहाल कुल 16 टीमें हैं. क्वालिफाइंग राउंड के बाद घटकर 12 टीमें रह जाएंगी. लेकिन, जितनी चर्चा इन टीमों की इस T20 वर्ल्ड कप नहीं हुई है, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां उस टीम ने हासिल कर ली है, जो 6 देशों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनीं है. वर्ल्ड क्रिकेट का कोई ऐसा एक्सपर्ट नहीं होगा, जिसने इस टीम की चर्चा नहीं की. कोई ऐसा क्रिकेट का दीवाना नहीं होगा, जो इस टीम के खिलाड़ियों को लेकर पागल नहीं हुआ हो. दरअसल, इस टीम में शामिल खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्हें देखकर क्रेज बढ़ जाता है.

जाहिर है अब आपने उस टीम के बारे में सोचना शुरू कर दिया होगा. उस टीम के बारे में जानने की आपकी उत्सकुता बढ़ने लगी होगी. तो आपकी इस उत्सुकता का जवाब है T20 वर्ल्ड कप 2022 की वो प्लेइंग इलेवन जो मिसिंग है. मतलब, वर्ल्ड क्रिकेट के वो स्टार खिलाड़ी, जो इस बार के T20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेलते नहीं दिखेंगे.

कमाल की बात है कि ऐसे प्लेयर्स की संख्या 11 है. मतलब, उतनी ही जितनी क्रिकेट की एक टीम के तौर पर प्लेइंग XI बनाने के लिए होती है, बड़ी बात ये भी है कि ये 11 खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हैं, वो 6 देशों से आते हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2022 की प्लेइंग इलेवन जो मिसिंग है, उसमें इंग्लैंड से 2 खिलाड़ी, भारत से 2 खिलाड़ी, वेस्ट इंडीज से 3 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका से 2 खिलाड़ी, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से 1-1 खिलाड़ी हैं. तो हुए ना 6 देश और 11 खिलाड़ी.

अब ये 11 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं, जरा उनके नाम भी जान लिजिए, ताकि आपको पता चल सके कि ये टीम सचमें कितनी मजबूत और दमदार है. ये प्लेइंग इलेवन किसी टीम को हराने का माद्दा रखती है या नहीं.

जॉनी बेयरस्टो ( इंग्लैंड), शिमरोन हेटमायर ( वेस्ट इंडीज), रासी वैन डर दुसैं ( साउथ अफ्रीका), शोएब मलिक (पाकिस्तान), आंद्रे रसेल ( वेस्ट इंडीज), रवींद्र जडेजा (भारत), ड्वेन प्रिटोरियस ( साउथ अफ्रीका), जसप्रीत बुमराह (भारत), जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), नाथन एलिस ( ऑस्ट्रेलिया).

You might also like

Comments are closed.