कानून से स्नातक था केन्या में रक्तपात का एक आरोपी

06_04_2015-kenya05नैरोबी। सोमालिया में सक्रिय आतंकी संगठन अल शबाब द्वारा गेरिसा यूनिवर्सिटी पर हमला कर 148 लोगों को मौत के घाट उतार देने के बाद से केन्या शोक में डूबा हुआ है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक का रविवार को पहला दिन था। नैरोबी के एंग्लिकन कैथेड्रल में आर्कबिशप एलुड वाबुकाला ने कहा कि आतंकी हमारे समाज को बांटना चाहते हैं। लेकिन वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि रक्तपात मचाने वाले चार बंदूकधारियों में एक की पहचान कर ली गई है। केन्या के एक सरकारी अधिकारी का बेटा अब्दिराहीम मोहम्मद अब्दुल्लाही ए-ग्रेड के साथ कानून में स्नातक था। उसे एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में जाना जाता था। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता म्वेंदा जोका ने बताया कि अब्दुल्लाही का पिता मंदेरा काउंटी का प्रमुख है। उसके पिता ने पिछले साल अपने पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उसी समय उन्होंने अपने बेटे के सोमालिया जाने की आशंका जताई थी।

You might also like

Comments are closed.