न्यूयॉर्क में चोरी छिपे लगी स्नोडेन की प्रतिमा

snowdenन्यूयॉर्क । न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में कलाकारों के एक समूह ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन की प्रतिमा चुपचाप स्थापित कर दी। स्नोडेन के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कलाकारों ने क्रांतिकारी युद्ध स्मारक पार्क में यह प्रतिमा लगाई। जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने इस मूर्ति को हटा दिया। ब्रुकलिन के फोर्ट ग्रीन पार्क स्थित प्रिजन शिप मार्टयर स्मारक में स्नोडेन की अर्ध प्रतिमा आठ फीट ऊंचे स्तंभ पर लगाई गई। स्मारक को अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध के दौरान ब्रिटेन के जहाजों पर मारे गए 11 हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों के सम्मान में निर्मित किया गया है। नाम न बताने की शर्त पर कलाकारों ने बताया कि स्नोडेन द्वारा लीक किए गए एनएसए के दस्तावेजों में 11 हजार अमेरिकी सैनिकों से जुड़े तथ्य भी मौजूद हैं।

You might also like

Comments are closed.