अमेरिका में लापता नोएडा के इंजीनियर का नहीं चला पता

missing1ह्यूस्टन। अमेरिका में रविवार से लापता भारतीय इंजीनियर पुनीत नेहरा का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस को आशंका है कि किसी शराबी ड्राइवर ने पुनीत को नदी के पुल से धक्का देकर गिरा दिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले 43 वर्षीय पुनीत को आखिरी बार टेक्सास के उपनगरीय इलाके सुगरलैंड में ब्राजोस नदी के पुल पर देखा गया था। घरवालों के लिए खाना लेकर लौट रहे पुनीत ने वहां हादसा देखकर घायलों की मदद के लिए अपनी गाड़ी रोकी। इसी दौरान कुछ और लोगों ने अपनी गाडि़यां रोकीं। शेरिफ ऑफिस और अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी नौका और हेलीकाप्टर की मदद से नदी में तलाशी अभियान चला रहे हैं, लेकिन पुनीत का पता नहीं चल पा रहा है। बारिश और नदी का जलस्तर अधिक होने से तलाशी अभियान में बाधा आ रही है। शेरिफ कार्यालय ने जनता से नेहरा के बारे में सूचना मिलने पर संपर्क करने को कहा है। अवानडे कंपनी में काम करने वाले पुनीत 2005 में नोएडा से अमेरिका रहने के लिए गए थे।

You might also like

Comments are closed.