हिमाचल में मैगी को बड़ा झटका, 25% रह गया उत्पादन

-mgg

ऊना/मंडी। देश के कुछ हिस्सों में मैगी नूडल्स के सैंपल फेल होने का असर हिमाचल प्रदेश में भी दिखने लगा है। ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित नेस्ले कंपनी के मैगी प्रोडक्शन प्लांट में उत्पादन गिरकर 25 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ऐसा प्रदेश में गिर रही मैगी की मांग के कारण हुआ है। हालांकि अभी तक प्लांट प्रबंधकों को कंपनी प्रबंधन की ओर से उत्पादन बंद करने या कम करने का कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन बिगड़े हालात और कम मांग के कारण प्लांट में उत्पादन में कमी आ गई है। दैनिक जागरण की टीम ने बुधवार को टाहलीवाल स्थित मैगी के प्लांट का दौरा किया और प्रबंधन से हालात जाना। यहां मौजूद अधिकारियों ने माना की मैगी की मांग में कमी आई है। इसी कारण प्लांट में मैगी का उत्पादन गिरकर 25 प्रतिशत तक पहुंच गया है। गिरती मांग के कारण उत्पादन कम करना मजबूरी हो गई है। इसी बीच मंडी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने मैगी के सैंपल फेल होने के मामलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हिमाचल में भी तुरंत प्रभाव से मैगी के सैंपल जांचने के आदेश दे दिए हैं। बुधवार को मंडी में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को प्रदेशभर में नेस्ले कंपनी के उत्पाद मैगी के सैंपल भरने को कहा है। उल्लेखनीय है कि ऊना में नेस्ले कंपनी के मैगी के प्लांट के मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता दिखाई है। प्रदेश में अब भी मैगी का पुराना स्टॉक बिक रहा है।

You might also like

Comments are closed.