दाल के बढ़ते दाम गंभीर चिंता की बातः राधामोहन सिंह

radhamohan

नई दिल्ली। सूखे की आशंका और आकाल जैसे हालात के बीच मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज अपने मंत्रालय के कामकाज और उपलब्धियां बताने के लिए संवाददाताओं को संबोधित किया। राधामोहन सिंह ने कहा कि दाल के बढ़ते दाम गंभीर चिंता की बात है। हालांकि उन्होंने कहा कि देश में इस समय दाल के पर्याप्त भंडार हैं। राधामोहन सिंह ने कहा कि सूखे जैसे हालात और बेमौसम बरसात से कृषि क्षेत्र को काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार सूखे से नुक्सान कम करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार बराबर राज्य सरकारों के संपर्क में है। एक अनुमान के मुताबिक बेमौसम बरसात की वजह से 20 लाख हेक्टेयर में दलहन और तेलहन की फसल बर्बाद हो गई है।

You might also like

Comments are closed.