ठाकरे विवाद का ब्योरा मांगने वाले से कोर्ट नाराज

 

10_06_2015-rjtkk
मुंबई। बांबे हाई कोर्ट ने जज के चेंबर में कई बार आने वाले एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर नाराजगी जताई है। यह व्यक्ति दिवंगत बाल ठाकरे के पुत्रों उद्धव ठाकरे और जयदेव ठाकरे के बीच चल रहे विवाद में दर्ज बयान की कॉपी मांगने आता था। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने बुधवार को जयदेव और उद्धव के वकीलों को उस व्यक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चार बार वह चेंबर में आया और पता नहीं किस उद्देश्य से वह कॉपी की मांग करता है। उन्होंने दोनों वकीलों से इसे रोकने को कहा। इसके बाद वकीलों ने कहा कि वे बयान की कॉपी लेने आने वाले अपने जूनियरों को पत्र देंगे जिसमें उनका नाम होगा, ताकि परिचय पत्र दिखाने के बाद ही उन्हें कॉपी सौंपी जाए। उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने अब तक बाल ठाकरे का चेक अप करने वाले लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर का बयान रिकॉर्ड किया है। इस मामले में अब 30 जून को शिव सेना नेता अनिल परब का बयान रिकार्ड किया जाना है।

You might also like

Comments are closed.