मप्र व तेलंगाना की 4721 किमी की राजमार्ग परियोजनाएं मंजूर

10_06_2015-rad
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए 4721 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना-चरण चार के तहत मंजूर इन सड़कों को बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी। मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में नेशनल हाईवे-3 के गुना-ब्यावरा तथा ब्यावरा-देवास सेक्शन को लगभग 2816 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दो से चार लेन में किया जाएगा। परियोजना का कार्यान्वयन बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट एवं ट्रांसफर (डीबीएफओटी) मोड में होगा। इसमें 93.5 किलोमीटर के गुना-ब्यावरा खंड पर जमीन अधिग्रहण व पुनर्वास समेत 1082 करोड़ रुपये की लागत आएगी जबकि ब्यावरा-देवास खंड का निर्माण 1734 करोड़ रुपये के खर्च से होगा। इसमें भी भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास कार्यों की लागत शामिल है। इस खंड की लंबाई 141.26 किलोमीटर है। परियोजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास के जरिये गुना व देवास के बीच यातायात, खासकर भारी यातायात के समय में कमी लाना है। तेलंगाना दूसरी ओर तेलंगाना की परियोजना में नेशनल हाईवे-163 पर यादगिरि से वारंगल के बीच के 99 किलोमीटर के हिस्से को दो से चार लेन में बदला जाना है। ईपीसी के तहत कार्यान्वित होने वाली इस परियोजना पर 1905 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। इससे तेलंगाना में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ हैदराबाद से वारंगल के बीच यातायात, खासकर भारी यातायात के समय में कमी आने की उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed.