सीमा विवाद के बाद चीन के पीएम का भारत दौरा

China's Vice Premier Li Keqiang addreses an EU-China High Level meeting on Energy at the EC headquarters in Brusselsबीजिंग, 19 मई 2013 – चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग रविवार को यहां से भारत के लिए रवाना हो गए. इस दौरान वह चार देशों की यात्रा करेंगे.भारत उनकी यात्रा का पहला पड़ाव है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ली की यह पहली आधिकारिक यात्रा है और इस दौरान वह भारत सहित चार देशों की यात्रा करेंगे. भारत के बाद वह पाकिस्तान और फिर स्विट्जरलैंड जर्मनी जाएंगे. ली की यह यात्रा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान सरकार, स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति उली मौरर और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के आमंत्रण पर हो रही है.

You might also like

Comments are closed.