मुशर्रफ की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन और बढ़ी

2668_pervez-musharraf-arrestedइस्लामाबाद,19 मई 2013 – इस्लामाबाद पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन बढ़ा दी है। कोर्ट 2007 में आपातकाल के दौरान न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के मामले की सुनवाई कर रही है। कोर्ट के जज सैयद कौसर अब्बास जैदी ने शनिवार को मुशर्रफ की व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होने की छूट देने के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि 69 वर्षीय मुशर्रफ को सुरक्षा कारणों से कोर्ट में पेश नहीं किया गया। बाद में जज ने मामले की सुनवाई एक जून तक स्थगित कर दी। मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और 2006 में सैन्य अभियान के दौरान बलूचिस्तान के नेता अकबर बुगती की हत्या के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है।

You might also like

Comments are closed.