फ्रांस में समलैंगिक विवाह कानून मंजूर

A man kisses his companion during a demonstration in France for legalisation of same-sex marriageपेरिस,19 मई 2013 – फ्रांस में समलैंगिक विवाह कानून को मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति एफ. ओलांद ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। फ्रांस ऐसे विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का १४वां देश है। फ्रांस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि संवैधानिक परिषद ने इस विधेयक को शुक्रवार को मान्यता दे दी थी। उसके बाद विधेयक पर सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने थे, जो उन्होंने कर दिए। फ्रांस में मौत की सजा को १९८१ में समाप्त करने बाद समाज सुधार की दिशा में इस कानून को दूसरा सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है।
हालांकि, विपक्षी दल इस विधेयक के विरोध में थे।

You might also like

Comments are closed.