कनाडा में मिला ढाई अरब साल पुराना पानी

Water-2-590x394आनटेरियो,19 मई 2013 – कनाडा में आनटेरियो के उत्तरी इलाके में स्थित एक खदान में खनिकों को लगभग 2.6 अरब साल पुराने पानी का पता चला है। एक अंतर्राष्ट्रीय शोध दल ने गत बुधवार को यह जानकारी दी कि टिम्मिंस के पास खनिकों को दरारों से बहता पानी दिखायी दिया था। इस दल ने बाद मे उस पानी की जांच की विस्तृत रिपोर्ट बनायी।
टोरंटो विश्वविद्यालय की भूगर्ववेत्ता बारबरा शेरवुड लॉलर के मुताविक यह दुनिया का सबसे पुराना पानी है। शोधकर्ताओं का मानना है कि पहली बार उन्होंने इतना पुराना पानी खोजा है। यह बिल्कुल नयी दुनिया की खोज जैसा है। इस पानी का स्वाद समुद्र की पानी से दस गुणा ज्यादा खारा है और इसमें हाइड्रोजन गैस की मात्रा काफी अधिक है जिससे इसमें सूक्ष्म जीवों के वजूद की संभावना भी बनती है। 2006 में दक्षिण अफ्रीका के सोने की खदान में जमीन की सतह से 2.1 किलोमीटर नीचे कई लाख साल पुराना पानी मिला था और उसमें सूक्ष्म जीवाणु भी पाए गए थे। जांच के मुताबिक यह पानी एक से 2.6 अरब साल पुराना है और यह घटना धरती पर आक्सीजन ‘क्यू 2’ की उत्पति से भी पहले की है। अब शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि अगर इस पानी में जीवाणु मौजूद है तो मंगल ग्रह पर भी जीवन की आशा दिख सकती है क्योंकि मंगल ग्रह पर पाए जाने वाले चट्टान इसी चट्टान की तरह है।

You might also like

Comments are closed.