काफ़ी दूर चले, काफ़ी चलना बाकी: मनमोहन

Manmohan Singh_4C_--621x414नई दिल्ली,23 मई 2013 -यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश ने इस दौरान मीलों का सफर तय किया है लेकिन अभी और मीलों चलना है. आर्थिक वृद्घि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने माना कि ये घटकर पांच प्रतिशत हो गई है लेकिन इसके लिए उन्होंने वैश्विक कारणों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर सरकार जो कदम उठा रही है उसका असर हो रहा है.

उन्होंने कहा, “आर्थिक स्थिति बदल रही है. मुद्रास्फीति नियंत्रण में आ रही है. वित्तीय घाटों को भी नियंत्रित किया जा रहा है. चालू खाता घाटा अभी ज्यादा है. लेकिन हम इसे भी धीरे धीरे नीचे लाएंगे.”मनमोहन सिंह ने सर्वशिक्षा अभियान, मिड डे मील योजना, ग्राणीम स्वाथ्य सेवा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजनाओं को अपनी सरकार की उपलब्धियों में गिनाया. साथ ही सूचना के अधिकार और लोकपाल बिल को संसद में पेश किए जाने का श्रेय भी मनमोहन सिंह ने यूपीए सरकार को दिया. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच हो रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

You might also like

Comments are closed.