पांच यमन नागरिकों का सिर कलम कर लाश चौराहे पर टांगी

दुबई- सउदी अरब में डकैती और हत्या के आरोपी यमन के पांच नागरिकों का सिर कलम करने के बाद अन्य लोगों को सख्त चेतावनी देने के उद्देश्य से उनकी लाशें चौराहें पर टांग दीं। सउदी अरब की संवाद समिति (स्पा) के मुताबिक यमनी नागरिकों के अलावा हत्या के दोषी एक सउदी नागरिक का भी कल सिर कलम किया गया।
इन यमनी नागरिकों को इस्लामी शरियत कानून के अनुसार सजा दी गई थी। इन लोगों ने इस्लामी कानून के खिलाफ गिरोह बनाया, देश में जगह जगह डाके डाले और एक सउदी नागरिक की हत्या की थी। शरियत कानून के अनुसार उनके ये अपराध जघन्य थे। एक स्थानीय सउदी न्यूज वेबसाइट ने दो क्रेन के बीच में एक तख्ता लगाकर टांगी गयी यमनी नागरिकों की लाशों की तस्वीर अपलोड की है। इस तस्वीर में उनके सिर अलग बोरे में रखे दिखाई देते हैं।
उल्लेखनीय है कि सउदी अरब सिर कलम करने के सजा के तरीके पर पश्चिमी देशों में जमकर विरोध होता है। सउदी अरब में सिर कलम की सजा बेहद आम है और यह कई अपराधों के लिए दी जाती है। लगभग तीन महीने पहले भी सउदी अरब में एक साथ सात सउदी नागरिकों का सिर कलम किया गया था जिसके बाद संयुक्त् राष्ट्र ने उसकी कटु आलोचना की थी।

You might also like

Comments are closed.