सडक़ दुर्घटना मामले में भारतीय को सज़ा

सिंगापुर- सिंगापुर की एक अदालत ने सडक़ दुर्घटना के एक मामले में एक भारतीय लारी चालक को आठ सप्ताह कारावास और पांच साल तक गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध की सजा सुनाई है। इस दुर्घटना में एक भारतीय मज़दूर की मौत हो गई थी और 14 अन्य भारतीय घायल हो गए थे। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के अनुसार पिछले वर्ष तीन जुलाई को 25 वर्षीय पेरियासामी जयप्रकाश की लॉरी और एक ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई थी जिसमें 19 वर्षीय मैथियालागु काथिरावन की मौत हो गई थी। इस दुघर्टना में ट्रक चालक समेत 14 अन्य भारतीय घायल हो गए थे। जिला न्यायाधीश ली पूह चू ने जयप्रकाश को कल सज़ा सुनाई। दुर्घटना के बाद से जयप्रकाश चलने में सक्षम नहीं है और व्हीलचेयर के सहारे चलता है। सहायक सरकारी वकील एंड्रयू लॉ ने दलील देते हुए कहा था कि जयप्रकाश ने अपनी लॉरी एक अज्ञात वाहन से आगे निकाली और इसके बाद लॉरी ट्रक में जा टकराई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना केवल जयप्रकाश के कारण हुई। हालांकि जयप्रकाश ने अदालत से नरमी बरतने की अपील करते हुए कहा कि वह दुर्घटना के बाद पिछले 10 महीनों से चल फिर नहीं सकता और उसे नहीं पता कि भविष्य में उसके साथ क्या होगा।

You might also like

Comments are closed.