श्रीलंका में बनेगा सीता का मंदिर

पन्ना –मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रीलंका में सीता माता के अग्नि परीक्षा स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए श्रीलंका सरकार से इजाजत मिल गई है।

चौहान ने मंगलवार को पन्ना जिले के गुनौर में आयोजित अन्त्योदय मेले के समापन अवसर पर बताया कि मंदिर के लिए भारत सरकार ने भी अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए अभी एक करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से अनुमति मिलने में देरी के चलते इसके निर्माण में विलंब हुआ है, लेकिन अब भारत सरकार ने भी हामी भर दी है।

You might also like

Comments are closed.