राहुल से एजीपी ने मांगा पांच सौ करोड़ रुपये का हर्जाना!

rahul-gandhi_111411110527नई दिल्ली- असम गण परिषद [एजीपी] ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पांच सौ करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है। एजीपी ने राहुल को यह नोटिस उनके कथित बयान के लिए भेजा है। एजीपी ने पंद्रह दिनों के अंदर माफी मांगने की भी शर्त रखी है।
एजीपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि असम गण परिषद उग्रवादियों के समर्थन से दूसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है। एजीपी ने साफ कहा है कि यदि राहुल पंद्रह दिनों के अंदर अपने दिए बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के ऐवज में उनसे 500 करोड़ का जुर्माना मांगा जाएगा। माफी न मांगने की सूरत में उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला शुरू किया जाएगा।
राहुल गांधी के बयान की एजीपी के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत ने भी तीखी आलोचना की है। लेकिन असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राहुल के बयान का समर्थन किया था।

You might also like

Comments are closed.