क्वॉर्टर फाइनल में हारे फेडरर, सेरेना सेमीफाइनल में

Roger-Federer-celebrates--003पैरिस- 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विलफ्राइड टीसोंगा से हारकर बाहर हो गए। ग्रासकोर्ट के बादशाह फेडरर को एक बार फिर रोलां गैरो की लाल बजरी रास नहीं आई। उन्हें करीब दो घंटे चले मुकाबले में टीसोंगा ने 7-5, 6-3, 6-3 से हराया। हार के बाद फेडरर ने कहा, मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। मैं अपने खेल से बहुत दुखी हूं लेकिन ऐसा होता है। मैने वापसी की कोशिश की लेकिन यह बहुत मुश्किल था। जो ने लगातार दबाव बनाये रखा। उसने मुझसे बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं 15 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने तीसरे सेट में पिछडऩे के बाद तेजी से वापसी करते हुए रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने लगातार पांच गेम जीतकर 2009 की फ्रेंच ओपन चैंपियन कुजनेत्सोवा को 6-1, 3-6, 6-3 से हराया और अंतिम चार में जगह बना ली।
सेरेना दस साल बाद यहां सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वह 2004, 2007, 2009 और 2010 में क्वॉर्टर फाइनल में हारी। सेमीफाइनल में उसका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी से होगा जो पिछले साल फाइनल में मारिया शारापोवा से हार गई थीं। ईरानी ने एग्निएस्का रेडवांस्का को 6-4, 7-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं टीसोंगा अब चौथे नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर से खेलेंगे, जिन्होंने 32वें नंबर के खिलाड़ी टामी राबरेडो को 6-2, 6-1, 6-1 से मात दी।

You might also like

Comments are closed.