थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन: साइना और अरुंधती प्री क्वॉर्टर फाइनल में

Saina Nehwal New Hot Pic 2012-2013 04बैंकॉक- मौजूदा चैंपियन भारत की साइना नेहवाल और उभरती स्टार अरुंधती पंतावने ने बुधवार को यहां महिला सिंगल्स में अलग -अलग अंदाज में जीत दर्ज कर थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना को यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। साइना ने चीनी ताइपे की शिह हान पर 29 मिनट में 21-11, 21-16 से जीत दर्ज की। 23- वर्षीया साइना गुरुवार को दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फेबी अंगुनी से भिड़ेगी। भारत की यंग शटलर अरुंधती ने पहले दौर में 45 मिनट तक जूझने के बाद साउथ कोरिया की मिन जी ली को 14-21, 21-9 21-15 से पराजित किया। अब उनका मुकाबला थाईलैंड की पांचवी वरीयता प्राप्त सपश्री तारतनचाई और इंडोनेशिया की येनी असमारानी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। भारत की पीसी तुलसी को थाईलैंड की तीसरी वरीय पोर्नटिप बुरानाप्रासेरतसुक से 14-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी।
साई प्रणीत बी, पांचवें वरीय अजय जयराम, एच एस प्रणय, आठवें वरीय सौरभ वर्मा, दसवीं वरीयता प्राप्त आनंद पवार और 13वें वरीय के श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स दूसरे दौर में जगह बना ली। प्रणीत ने 2003 के ऑल इंग्लैंड चैंपियन मलयेशिया के हाफिज हाशिम को 47 मिनट में 21-12 9-21 22-20 से शिकस्त दी। जयराम ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-11 19-21 21-9 से हराया। प्रणय ने स्थानीय खिलाड़ी नोनपाकोर्ण नांताथीरो को 21-11 21-19 से पराजित किया।प्रणय दूसरे दौर में अपने ही देश जयराम से भिड़ेंगे। पवार ने इंडोनेशिया के रियांतो सुबागजा को 21-15 9-21 21-14 से जबकि सौरभ ने एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी खोसित फेतप्रदाब को 21-16 21-18 से मात दी। श्रीकांत ने कोरिया के हुक जिन जियोन को 21-17 21-12 से हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

You might also like

Comments are closed.