टॉप ऑर्डर ने दी है टेंशन: अश्विन

Ashwin640x35714-2-11कार्डिफ- भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अश्विन ने कहा कि प्रैक्टिस मैचों में दो आसान जीत दर्ज करने के बावजूद भारत बैटिंग में अपने टॉप ऑर्डर को लेकर टेंशन में है। गत शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ एजबेस्टन में पहले प्रैक्टिस मैच की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मंगलवार को भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था। 17वें ओवर में भारत का स्कोर पांच विकेट पर मात्र 55 रन था। तब कैप्टन एमएस धोनी (91) और दिनेश कार्तिक (नॉटआउट 146) ने छठे विकेट के लिए शानदार 211 रन जोडक़र पारी को संभाला। ऑफ स्पिनर ने कहा कि कोच डंकन फ्लेचर इस मुद्दे का समाधान कर रहे हैं, लेकिन खिलाडिय़ों को मैदान पर अछा प्रदर्शन करना होगा। अश्विन ने कहा, फ्लेचर को इंग्लैंड की स्थितियों की काफी अनुभव है। वह अपना ज्ञान टीम को दे रहे हैं, लेकिन उसे इस्तेमाल में लाना हमारे ऊपर है। फ्लेचर ने बैट्समैनों से कहा कि आप तभी रन बना पाओगे जब पिच पर टिके रहोगे।

 

You might also like

Comments are closed.