मूड स्विंग होता था जिया का: महेश भट्ट

mahesh-bhatt_displayमुंबई- ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध में एक और सितारा डूब गया। जिया खान की मौत से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है। जिया की लाइफ में ऐसा क्या हुआ था कि उन्हें सूइसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा? वह भी इतनी कम उम्र में! दरअसल, इसकी सबसे बड़ी वजह डिप्रेशन को माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो काम न मिलने की वजह से जिया खान काफी डिप्रेशन में थीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट कहते हैं, उस बची को हम ही इंडस्ट्री में लाए थे, फिल्म तुम सा नहीं देखा के जरिए। मगर जिया को मूड स्विंग की प्रॉब्लम थी, इस वजह से हमने यह डिसिजन लिया कि हम साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि, बाद में इसकी कई वजहें बताई गईं, लेकिन असली वजह यही थी। लेकिन हर प्रॉब्लम का हल होता है। डिप्रेशन में आना या सूइसाइड करना किसी भी समस्या का हल नहीं है। जिया से पहले भी ग्लैमर वर्ल्ड में डिप्रेशन की वजह से खूबसूरत मॉडल्स और ऐक्ट्रेसेस ने सुसाइड किया है। देखा गया है कि अक्सर फीमेल ऐक्ट्रेस ने ही सूइसाइड जैसे खतरनाक कदम उठाए हैं। इस बारे में साइकाइट्रिस्ट हरीश शेट्टी कहते हैं, दरअसल महिलाओं में डिप्रेशन यादा होता है। यंग एज में डिप्रेशन में आ जाना काफी खतरनाक है। सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि वे खुद भी नहीं जानते कि वे डिप्रेशन में हैं। बात अगर पुरुषों की करें, तो परेशान होने या डिप्रेशन में आने पर वे ड्रग्स का शिकार हो जाते हैं। ऐल्कॉहॉल लेना शुरू कर देते हैं या मार-पीट करते हैं और पैसा उड़ाते हैं। दरअसल, अकेलापन और उदासीनता आपको इस बीमारी में ले जाती है। डिप्रेशन एक सेक्युलर बीमारी है, जो आज की लाइफस्टाइल में बहुत कॉमन है। जरूरी है कि लोग इसके लिए अवेयर हों।

You might also like

Comments are closed.