कैनेडियन कंपनी का विवाद, किर्गिस्तान में आपातकाल घोषित

टोरंटो- किर्गिस्तान में कैनेडाई कंपनी के स्वामित्व वाली सोने की खान का राष्ट्रीयकरण करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों के मद्देनजर दहेती-ओगिजस्की जिले में राष्ट्रपति शासन घोषित करके आज कफ्यरू लगा दिया गया।
राष्ट्रपति अल्माजबेक आतमबायेव ने उत्तरी इस्सिक कुल इलाके के दहेती-ओगिजस्की जिले में आपातकाल लगाने के लिए कल घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिले में 10 जून तक आपातकाल लागू रहेगा। यही पर स्थित खान के पास प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने कैनेडा के खनन समूह सेंटेरा गोल्ड के स्वामित्व वाली कुमतुर खान की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने 92 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल, इससे हिंसा कल सुबह और भडक़ गई तथा हजारों स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग करते हुए मार्च करना शुरु कर दिया। स्वास्थ्य मंत्रलय के बयान में बताया कि हिंसक झड़पों में दर्जनों सुरक्षा बलों समेत कम से कम 55 लोग लोग घायल हो गए।

You might also like

Comments are closed.