चिदंबरम-शिंदे के खिलाफ केस न करने पर पुलिस अफसर तलब

हैदराबाद, केंद्रीय मंत्रियों सुशील कुमार शिंदे और पी चिदंबरम के खिलाफ एफआइआर दर्ज न करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत पर यहां स्थानीय अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने उक्त पुलिस अफसर को 20 जून को तलब किया है। अलग तेलंगाना मसले पर भ्रामक बयान देकर यहां के लोगों से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तेलंगाना जूनियर एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्य नरेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर अदालत ने 28 जनवरी को एलबी नगर पुलिस को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। साथ ही आरोपों की जांच कर 14 फरवरी तक अदालत में प्रगति रपट दाखिल करने को कहा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एलबी नगर के एसएचओ को 20 जून को पेश होने को कहा है। पिछले साल 28 दिसंबर को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान शिंदे ने दावा किया था कि एक महीने के भीतर तेलंगाना मसले का समाधान कर लिया जाएगा। इससे पहले 9 दिसंबर 2009 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी।

You might also like

Comments are closed.