सत्याग्रह में भ्रष्टाचार से त्रस्त आम आदमी की कहानी: प्रकाश

नई दिल्ली, विशिष्ट मुद्दों पर आधारित फिल्म बनाने वाले निर्माता प्रकाश झा ने इस बार साफ कर दिया कि उनकी अगली फिल्म सत्याग्रह किसी भी सूरत से राजनीतिक नहीं है। हां, ये फिल्म सामाजिक समस्याओं से अवश्य जुड़ी है। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार से त्रस्त हुए आम आदमी की लड़ाई की है। एक इंटरव्यू के दौरान झा ने कहा कि ये फिल्म इन दिनों भ्रष्टाचार के लिए सडक़ों पर उतरे युवाओं की कहानी पर आधारित है। गौरतलब है कि प्रकाश झा इस फिल्म का प्रमोशन सोशल नेटवर्किग साइट पर करने का सोच रहे हैं। इन दिनों सोशल साइट लोगों की सिर चढक़र बोल रही है। ऐसे में इसके जरिए फिल्म का प्रमोशन करना काफी लाभदायक होगा। हर मुद्दों पर लोगों की प्रतिक्रिया सबसे पहले सोशल साइटस पर आती है। डिजिटल मीडिया की ताकत को अनदेखा नहीं किया जा सकता। फिल्म में अमिताभ बच्चन समाजसेवी अन्ना हजारे का किरदार निभाएंगे।

You might also like

Comments are closed.