शनि की साढ़ेसाती को करना है दूर, तो अपनाएं ये उपाय

किसी व्यक्ति की कुंडली में चार, आठ या बारहवें भाव में शनि है तो उस व्यक्ति को शनि की कृपा प्राप्त होती है। शनि नीच राशि में या अस्त या वक्री हो तो व्यक्ति को दुख और कष्ट ही देता है। शनि मकर व कुंभ ग्रह का स्वामी है। अगर आपकी कुंडली में वास्तु दोष या फिर साढे सती या ढैय्या लगी हुई है तो इन उपायों से आप इससे निजात पा सकते है। शनिवार और मंगलवार हर व्यक्ति के लिए बहुत खास होते हैं, क्योंकि इन दोनों दिन पूजा-अर्चना करने का विशेष लाभ मिलता है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है तो शनिवार शनि और बजरंगबली की आराधना का दिन है। इन तरीकों को अपनाकर अपने जीवन में सुख-शांति, धन-समृद्धि ला सकते है। शनि को प्रसन्न कर आप अपने और अपने परिवार के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली ला सकते है। जानिए शनि को प्रसन्न करने के 15 तरीकों के बारें में। आप अपने खराब समय को अपने अनुकुल कर सकते है। -शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा विधि-विधान से करने के बाद इस मंत्र का जाप जरुर करें- ऊं ए श्री शानेश्चारय नमः -खाली पेट नाश्ते से पहले काली मिर्च खाकर गुड़ या बताशा खा लें। इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होते है। -हर शनिवार के दिन सोने से पहले अपने शरीर और नाखूनों पर तेल से मालिश करें। ऐसा करने से शनि की कृपा बनी रहती है। -शनिदेव को गुड़ या चने की बनी कोई चीज का भोग लगाकर अधिक से अधिक लोगों को यह बांटे। -शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर किसी डकोत को दे दें। अगर कोई डकोत न हो तो इसमें दीपक बनाकर किसी शनि मंदिर में जला दें। -शनिदेव को प्रसन्न और शनि दोष की शांति के लिए 40 दिन तक रोज शनि मृत्युंजय स्त्रोत दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करें। -शनिवार और मंगलवार के दिन किसी पर भी गुस्सा न करें। इससे आपका ही नुकसान होगा। -शनि के कुप्रभाव से बचना चाहते है तो काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से बना हुआ छल्ला हाथ की बीच वाली अंगुली में पहन लें। -किसी व्यक्ति के घर के बगल में यदि कन्या भ्रूण हत्या होती है तो इसे रोकने की कोशिश करें। इससे शनि भगवान जरुर प्रसन्न होते है। -आप कोई भी शुभ काम करने जा रहे तो उसमें आने वाली बाधा के निवारण के लिए भगवान हनुमान और शनिदेव की वंदना कर उनके नाम से एक नारियल फोड़े। -हर शनिवार और मंगलवार के दिन काले कुत्तें को मीठा पराठा खिलाएं। -शनि मंदिर में जाकर गरीब और जरुरतमंद लोगों को कालें चने, कोयला, काली हल्दी, काला कंबल और तेल बांटे। -अगर आप शनि भगवान की कृपा पाना चाहते है तो हर काम पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करें और दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं। साथ ही अपने पूजा-स्थल में शनिदेव को जरुर स्थापित करें। -शनिदेव की प्रसन्न करने के लिए 16 शनिवार सूर्यास्त के समय एक पानी वाला नारियल, 5 बादाम, और कुछ दक्षिणा लेकर शनि मंदिर जाकर शनि भगवान को चढ़ाए। -शनि भगवान की कृपा और अपनी रक्षा के लिए शनि मंदिर से रक्षा कवच या फिर काला धागा हाथ पर जरुर बांधे। -शनि और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हर शनिवार को पीपल के पेड़ मे शाम के समय दीपक जलाएं। इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है।

You might also like

Comments are closed.