रियो स्टेडियम रहेगा 18 महीनों के लिए बंद

रियो डी जेनेरो, वर्ष 2016 के ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल रियो डी जेनेरो स्थित जोआओ हैवेलेंज स्टेडियम को छत की मरम्मत के लिए अगले 18 महीनों तक बंद रखा जाएगा। स्टेडियम समिति के इंजीनियरों ने बताया कि छत की मरम्मत के लिए इसे अगले 18 महीनों तक बंद रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि छह वर्ष पहले ही बने स्टेडियम की छत गत मार्च में अचानक गिर गई जिससे ब्राजीलियाई खेल प्रशासन को शॄमदगी का सामना करना पड़ा था।
सरकारी प्रशासन ने बताया कि 2016 ओलंपिक खेलों के दौरान इस स्टेडियम में भी खेलों का आयोजन किया जाएगा और यदि यहां पर 63 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी तो छत गिरने का डर है और इससे दर्शकों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। जोआओ हैवेलेंज स्टेडियम को वर्ष 2007 में पैनअमेरिकन खेलों के लिए तैयार किया गया था। स्टेडियम को बंद करने का मतलब है कि अब यह अगले वर्ष के अंत तक ही खुलेगा। इसके अलावा स्टेडियम की क्षमता को अब 45 हजार से बढाकर 60 हजार किए जाने के लिहाज से भी इसे तैयार किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.