कंजरवेटिव नेतृत्व दौड़ में उम्मीदवारों ने उठाए गन पॉलिसी में सुधार के साथ कई मुद्दे 

औटवा। पिछले कुछ वर्षों में दुनिया में बढ़ती जा रही हिंसक घटनाओं पर प्रयोग किए जा रहे हथियारों का एक मुख्य कारण गन पॉलिसी में अधिक छूट बताया जा रहा हैं, जिसके कारण ये आधुनिक हथियार अब हर किसी के पहुंच तक आसानी से मिल रहे हैं, अमेरिका में हुए कई गोलीकांडों में प्रयोग की जाने वाली आर्मालाईट-15 इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, कंजरवेटिव नेतृत्व के उम्मीदवार मैक्सीम बरनीयर ने बताया कि ये हथियार धन एकत्र करने के लिए भी अधिक प्रयोग होने लगे हैं, जिसके कारण लोगों के मन में हथियारों के प्रति रखने की चाह और अधिक बढ़ गई हैं, माना जा रहा हैं कि हथियारों के रखने पर अधिक कठोर नियम न होने के कारण इस प्रकार की गतिविधियां बढ़ गई हैं, लोगों के मन में इसके गलत प्रभावों को लेकर डर समाप्त होता जा रहा हैं, जैसे एआर-15 का प्रयोग प्रतिबंधित न होने के कारण अधिकतर लोगों के पास यह देखी जा सकती हैं। इस प्रकार के हथियारों से कोई भी किसी की हत्या कर देता हैं, जिसे रोकना होगा। ओलेरी ने बताया कि यदि वे सत्ता में आएं तो अवश्य ही इस पर कड़े नियम बनाएंगे जिससे हथियारों का डर समाज से समाप्त हो जाएं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा दोतरफा बात नहीं की जाती, जिसके लिए हमें पहले से योजना तैयार करनी होगी। उसके पश्चात ही हम इस कोई कार्यवाही कर सकेंगे। बंदूक धारकों के लिए एक वैबसाईट तैयार की जाएगी जिसमें सभी का पूरा ब्यौरा शामिल किया जाएगा, इन सभी को द गनब्लॉग.सीए पर शामिल किया जाएगा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की कोई संभावना नहीं रह सके और यदि कोई व्यक्ति ऐसा कोई कार्य करता भी हैं तो उसे पकड़े जाने का डर रहें। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य योजनाओं का खुलासा किया जो उनके द्वारा भविष्य में लागू करने का प्रस्ताव हैं।
You might also like

Comments are closed.