गोल्फ कोर्स को खरीदने में काउन्सलर ने योजना से पीछे हटे

ब्रैम्पटन। असामान्य स्थितियों के कारण ब्रैम्पटन काउन्सिलर अपनी ही योजना को बंद करने का मूड बना रहे हैं, ज्ञात हो कि करदाताओं द्वारा धन संचय की कमी के कारण वे सिटी के पूर्वी छोर पर गोल्फ कोर्स नहीं खरीद सके जिसके कारण उन्हें इस योजना से अपने कदम पीछे हटाने पड़ रहे हैं। गेल माइल्स द्वारा जारी एक व्यक्तव्य में यह स्पष्ट किया गया कि अब वे केवल रीवरस्टोन क्लबहाऊस को ही क्रय करेंगे, माइल्स द्वारा मई 2016 में इस कार्य के लिए 50,000 के बजट को पारित किया गया, गारडीयन ने माईल्स से कहा कि वह अपना इतनी अधिक रुचि इसलिए दिखा रही हैं क्योंकि रीवरस्टोन के स्वामियों ने बहुत बड़ी धनराशि उनके चुनाव प्रचार में खर्च की थी, माईल्स ने आगे कहा कि मैं इस स्थिति से पूर्ण रुप से समर्थित हूं, इस प्रकार की सेवाओं से ब्रैम्पटन निवासियों को लाभ होगा इसमें संशय हैं इसलिए प्राकृतिक साधन चुने जिससे उन्हें अवश्य लाभ भी होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह डील आगामी 29 मार्च तक हो सकती हैं, परन्तु सभी स्थितियां इस बात के पश्चात फाइनल होगी, जब रीवरस्टोन की बिक्री पर कोई निर्णय आएं। इस कंपनी द्वारा समय समय पर भारी अनुदान भी दिया जाता रहा हैं, जबकि अन्य काउन्सिर का मानना हैं कि अभी समय नई संपत्तियां खरीदने के स्थान पर पुरानी की मरम्मत करवाने का हैं, इससे लाभ भी होगा और बचत भी।

You might also like

Comments are closed.