रायरसन, एसेक्स कंट्री स्कूलस ने अपनी अमेरिका ट्रिप को स्थगित किया

टोरंटो।  अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा यात्रा प्रतिबंध का संकट सामने आने लगा हैं, जिन मुस्लिम देशों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था, उनके नागरिक अमेरिका जाने से कतराने लगे हैं, इसी श्रृंखला में रायरसन, एसेक्स कंट्री स्कूलस ने अपनी अमेरिका यात्रा को स्थगित कर दिया, उनका मानना हैं कि वे अपने देश के स्थानीय निवासियों के साथ हैं न कि किसी ताकतवर देश की गैर महत्वपूर्ण बातों को मानने पर मजबूर हैं। स्कूल अधिकारियों ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को संकट में नहीं डाल सकते, इस यात्रा के कारण बहुत से अन्य गलत संदेश भी फैलेंगे, जैसा हम अपने देश में नहीं चाहेंगे, इस कारण से हमने इस यात्रा को स्थगित कर दिया, और अब दूसरी यात्रा के बारे में विचार बनाया जा रहा हैं। स्कूलस प्रबंधकों के इस फैसले का स्थानीय नागरिकों से स्वागत किया हैं उनका मानना हैं कि स्कूल प्रशासन ने एकदम सही फैसला लिया हैं, और इस कारण से लोगों में कैनेडा के प्रति और अधिक मजबूत विश्वास बढ़ेगा और यहां के प्रबंधन पर भी विश्वास मजबूत होगा। रयान बर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पूरे वर्ष में कैनेडियनस स्कूल प्रशासन द्वारा 20-25 ट्रिपों का आयोजन किया जाता रहा हैं, जिसका अमेरिका को भी भरपूर लाभ मिलता रहा हैं, परन्तु इस वर्ष उसके अपने कठोर नियमों के कारण उसे इस प्रकार के कठोर नियमों का सामना करना पड़ रहा हैं, जोकि उसके स्वयं के लिए नुकसान देह हैं।
You might also like

Comments are closed.