ब्रिटिश संसद पर आतंकी हमला

अलग-अलग हुए तीन हमलों में हमलावर समेत चार की मौत , 20 से अधिक घायल

लंदन। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पर आतंकी हमले की पहली बरसी पर बुधवार को लंदन में ब्रिटिश संसद को निशाना बनाया गया। संसद और उसके आसपास तीन आतंकी वारदात में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक हमलावर भी शामिल है। 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पिछले साल 22 मार्च को ही ब्रसेल्स में हवाईअड्डे और मेट्रो स्टेशन पर हुए आतंकी हमलों में 35 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से फोन पर बात कर जानकारी भी ली। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा कि इस मुश्किल समय में हम ब्रिटेन के साथ हैं। 1बुधवार को लंदन में ब्रिटिश संसद पर हमले की कोशिश में एक पुलिसकर्मी को चाकू घोंप कर मार डाला गया। फिर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिससे दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एशियाई मूल के एक हमलावर को भी मार गिराया। इससे ठीक पहले वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर आतंकियों की ग्रे रंग की हुंडई कार ने कई लोगों को रौंद डाला। इससे एक महिला की मौत हो गई। एक ही समय में हुई तीन घटनाओं को ब्रिटिश पुलिस ने आतंकी हमला कहा है।1संसद स्थगित, सैकड़ों सांसद अंदर: आतंकी हमले के नाकाम होने के बाद सुरक्षा कारणों से सेंट्रल लंदन स्थित ब्रिटेन के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) के सत्र को स्थगित कर दिया गया। करीब 400 सांसदों को सुरक्षा कारणों से संसद भवन के अंदर ही रहने को कहा गया है। संसद के ठीक बाहर पार्लियामेंट स्क्वायर पर एक एंबुलेंस हेलीकॉप्टर उतारा गया। ब्रिटिश संसद भवन के अंदर मौजूद रायटर के एक रिपोर्टर ने बताया कि संसद परिसर के गेट के अंदर चिकित्सकों के एक दल ने दो घायलों का इलाज किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे हमले के बाद सुरक्षित हैं। उन्हें स्थानीय समय के अनुसार दोपहर के करीब ढाई बजे उनकी सिल्वर जगुआर कार में बिठाकर सुरक्षित डाउनिंग स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर पहुंचा दिया गया। 1ब्रिज पर कार ने रौंदा : ब्रिटिश संसद के करीब वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक कार लोगों को बेरहमी से रौंदते हुए अंत में हाउस ऑफ लार्डस और कॉमन्स के बीच स्थित वेस्टमिंस्टर पैलेस की बाहरी दीवार से टकरा गई। पुल के नीचे टेम्स नदी में खून से लथपथ एक महिला को बहते देखा गया जिसे बाहर निकाल लिया गया। वेस्टमिंस्टर भूमिगत रेलवे स्टेशन को सुरक्षा कारणों से बंद करा दिया है।
बॉक्स
ISIS ने ली लंदन में ब्रिटिश संसद पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी
लंदन। ब्रिटेन की संसद पर बुधवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। आतंकी संगठन ने दावा किया है कि ‘खिलाफत के सिपाही ने ब्रिटिश संसद पर हमले को अंजाम दिया। इससे ठीक पहले संसद को संबोधित करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीजा ने भी कहा कि आतंकी हमले को अंजाम देने वाला हमलावर इस्लामिक आतंकवाद से प्रेरित था और उसके बारे में देश की सुरक्षा सेवाओं को पहले से जानकारी थी। इस बीच इस सिलसिले में अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ब्रिटिश संसद पर आतंकी हमले के लगभग 24 घंटे बाद ढ्ढस्ढ्ढस् ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन द्वारा जिम्मेदारी लिए जाने से पहले ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने इससे जुड़े संकेत दे दिए थे। टरीजा ने गुरुवार को हाउस ऑफ कॉमंस को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन का संदेश यह है कि ‘हम डरे नहीं है। यह माना जा रहा है कि इस हमलावर ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। यह व्यक्ति ब्रिटेन में पैदा हुआ है और चरमपंथी खतरे को लेकर एमआई5 ने इसकी जांच की थी।’ ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बताया कि संसद पर हमले के बाद पूरे लंदन और बर्मिंगम में छापेमारी के तहत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बुधवार को अंजाम दिए गए इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं। ब्रिटेन में हुए इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकवादी हमले पर दुख जताया और कहा कि इस मुश्किल समय में भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री टरीजा से बात की और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका, ब्रिटेन के साथ है।
You might also like

Comments are closed.