भारत दुश्मन को जवाब जरूर देगा: आर्मी चीफ

पाकिस्तान द्वारा भारत के दो शहीद सैनिकों के शवों से की गई बर्बरता का भारत जवाब जरूर देगा। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में ये भरोसा दिलाया। हालांकि, भारत का जवाब किस तरह का होगा? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बता दें कि सोमवार को पाकिस्तानी आर्मी ने गश्त कर रहे दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और बाद में उनके शवों के साथ बर्बरता की। देश में इस घटना पर बेहद गुस्सा है। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद सिक्युरिटी फोर्सेस एक्टिव हो गई हैं। साउथ कश्मीर खासकर शोपियां-पुलवामा के 20 से ज्यादा गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  बॉर्डर पर हो रही घुसपैठ पर पूछे गए सवाल पर आर्मी चीफ ने कहा- शहीदों के साथ हुई बर्बरता के बाद घुसपैठ रोकने के लिए चौकसी ज्यादा सख्त की गई है। रावत ने इस बात की जानकारी देने से इनकार कर दिया कि भारत अब पाकिस्तान की हरकत का जवाब किस तरह से देगा? उन्होंने कहा- हम अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन, एक्शन के बाद इसकी डीटेल्स जरूर शेयर की जाएंगी। उन्होंने कहा- आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। बर्फ पिघल रही है, इसकी वजह ये घटनाएं बढ़ रही हैं। जब उस तरफ से कोई हरकत होती है तो हम भी कार्रवाई करते हैं। घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए और कदम उठाए जा रहे हैं।
 
You might also like

Comments are closed.